तेरी ये राधा प्यारी कहती सुनले बनवारी
( तर्ज- कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों )
सुनले श्रीराधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
सुनले श्रीराधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
छेड़ूँ मैं मुरली तानें, तेरा ही नाम लेके,
छेड़ूँ मैं मुरली तानें, तेरा ही नाम लेके,
घूमूँ मैं आगे पीछे, मधुमासी प्यार लेके,
जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके,
जन्मों जन्मों का राधे, दिल में करार लेके,
बेला है मधुर सुहानी,आओ यमुना व्रजरानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
लेकर तूँ प्यारी गइयाँ, आजा कदम की छइयाँ,
लेकर तूँ प्यारी गइयाँ, आजा कदम की छइयाँ,
मुरली सुनाने वाले, पड़ती हूँ तोरे पैयाँ,
आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बइयाँ,
आके बेदर्दी कान्हा, डालो गले में बइयाँ,
आजा ओ विपिनबिहारी, सुनले तूँ सदा हमारी,
डाल गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
सुनले श्रीराधेरानी, भरकर अंखियों में पानी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
यमुना तट निर्मल रेनु, बैठा हूँ लेकर धेनु,
यमुना तट निर्मल रेनु, बैठा हूँ लेकर धेनु,
आश तिहारी राधे, यमुना के तट पर मेनु,
आके अपने कान्हाँ की, सुनले तूँ मधुरम बेनु,
आके अपने कान्हाँ की, सुनले तूँ मधुरम बेनु,
हम तुम बँधे इक डोरी, सुनले वृषभानु किशोरी,
तुझको बुलाये नंदलाल, बैठ कदमवाँ की डाल,
तेरी ये राधा प्यारी, कहती सुनले बनवारी,
साज गले में वनमाल, अधर मुरलिया सम्हाल,
श्रेणी : कृष्ण भजन
Sunle Shri Radhe Rani | #Shri Ashok Kumar Khare | #Sandeep Yadav | #Swati Khare
तेरी ये राधा प्यारी कहती सुनले बनवारी लिरिक्स Teri Ye Radha Pyari Kahati Sunle Banwaari Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sandeep Yadav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।