तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना,
दामन पकड़ा तेरा कहीं और नहीं जाना....
बिगड़ी तक़दीरों को मैय्या आप बनाते हो,
डूबी हुई नैय्या को मैय्या आप उठाते हो,
मेरा ये जीवन दाती चरणो में लग जाऊँ,
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना....
ये जाम मोहब्बत का जो कोई पी लेता है ,
भूल जाता है ग़म सारे मस्ती में जी लेता ,
मस्ती उतरती ही नहीं नशा चढ़ के उतर जाता,
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना....
तस्वीर तेरी दाती मेरे मन में बस गयी है,
तेरी राह मेरी दाती रोम रोम में बस गयी है ,
जब ताल से ताल बजे तब रुका नहीं जाता,
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना....
ये प्यार का सौदा है निर्धन की बाज़ी है,
कोई माने या ना माने मेरी मैय्या राज़ी है,
जब उठे हिलोरे माँ तब रुका नहीं जाता,
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना....
श्रेणी : दुर्गा भजन
| तेरे दर पे आ गए हैं | अब दूर नहीं जाना | मातारानी का सुंदर भजन | MATA BHAJAN | BY SD |
तेरे दर पे आ गए हैं अब दूर नहीं जाना लिरिक्स Tere Dar Pe Aa Gaye Hai Ab Door Nahi Jana Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sarla Dahiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।