तेरा हाथ मेरे सर है
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार
एक बार मां दर पर बुला ले विनती बारंबार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार....
तेरी ही कृपा से मैया सब सुख मैंने पाया है
मुख से मैंने कुछ नहीं मांगा बिन मांगे सब पाया है
हे जग जननी हे जगदंबे तू मेरा आधार भवानी कर दो बेड़ा पार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार.....
तू ही लक्ष्मी तू ही वैष्णो तू ही तो मां ज्वाला है
तेरी ज्योत से है महामाई चारों ओर उजाला है
जिसने तेरी ज्योत जगाई वही मालामाल भवानी कर दो बेड़ा पार
भवानी कर दो बेड़ा पार भवानी कर दो बेड़ा पार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार....
जोर-जोर से मैं चिल्लाऊं तुम तो मैया मेरी हो
बाल न बांका होगा मेरा कितना भी जग बैरी हो
तेरा हाथ मेरे सिर पर है तो क्या कर ले संसार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार
भवानी कर दो बेड़ा पार, भवानी कर दो बेड़ा पार...
श्रेणी : दुर्गा भजन
#चैत्र #नवरात्रि#स्पेशल #तेरा हाथ मेरे सर है #मातारानी का ज़बरदस्त भजन #navratri #mataranibhajans
तेरा हाथ मेरे सर है लिरिक्स Tera Hath Mere Sir Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sarla Dahiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।