सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में
( तर्ज - होली खेल रहे नन्दलाल )
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
साँवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में........
अनुपम प्रेम जगे जीवन में,
तन मन रंग जाए तेरे रंग में,
कर रंगो की बौछार,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
साँवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में........
रंग दो वृन्दावन की गलियां,
ग्वालन गोपिन और सब सखियाँ,
रंग की मारो ऐसी धार,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
साँवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में........
हर पल तेरा रूप निहारूं,
सोवत जागत तोहे पुकारँ,
कर दो बेडा मेरा पार,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
साँवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में........
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में,
साँवरिया ऐसा डाल गुलाल,
मैं रंग जाऊं तेरे रंग में........
श्रेणी : कृष्ण भजन
होली भजन | सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में | Krishna Bhajan | Holi Bhajan
सांवरिया ऐसा डाल गुलाल मैं रंग जाऊं तेरे रंग में लिरिक्स Sanwariya Aisa Daal Gulaal Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Simran Rathore Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।