पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी....
डगर ये अगम अनजानी पथिक मै मूढ अज्ञानी,
संभालोगे नही राघव तो कांटे चुभ जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे...
नहीं बोहित मेरा नौका नहीं तैराक मै पक्का,
कृपा का सेतु बंधन हो प्रभु हम खूब आएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे...
नहीं है बुधि विधा बल माया में डूबी मती चंचल,
निहारेंगे मेरे अवगुण तो प्रभु जी ऊब जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे....
प्रतीक्षारत है ये आँगन शरण ले लो सिया साजन,
शिकारी चल जिधर प्रहलाद जी भूल जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे....
श्रेणी : राम भजन
पकड़ लो बाँह रघुराई | Pakad Lo Banh Raghurai | प्रकाश गाँधी | PMC संत संदेश | New Bhajan 2023
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे लिरिक्स Pakad Lo Banh Raghurai Nahi To Doob Jaayenge Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Prakash Gandhi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।