नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....
पहले तो मेरे एक झोपडी
आज मेरे कोठी दुमहला कर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....
पहले तो मेरे अन्न की कमी थी
आज मेरे घर में माँ नै मौज कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....
पहले तो मेरे धन की कमी थी
आज मेरे बैंक तिजोरी भरदी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....
पहले तो मेरे दूध की कमी थी
आज मेरे घर में भैस बंधगी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....
पहले तो मेरे साइकिल भी नही थी
आज मेरे गाडी फरारी कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | नवरात्रों में मैया ने हद कर दी, हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी | Mata Bhajan
नवरात्रों में मैया ने हद कर दी लिरिक्स Navratro Mei Maiya Ne Had Kar Di Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।