नैना थक गए राह निहारूँ
नैना थक गए राह निहारूं की मैया अब देर ना करो,
कन्हैया अब देर ना करो, मैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
मैया अब देर ना करो......
एक ही मैया तेरा सहारा, दूजा ना कोई जग में हमारा,
कर ली हमने तुझसे ही यारी, मैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
मैया अब देर ना करो....
हरदम पूजूँ नित मैं ध्याऊँ, सबसे पहले माँ को मनाऊँ,
सुनलो मेरे मन की कहानी,मैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
मैया अब देर ना करो.......
ओ मेहरावाली ओ ज्योतावाली मैया मेरी तुम हो उपकारी,
खुद को कर दिया तेरे हवाले, मैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
मैया अब देर ना करो........
इस भवजल का तू ही किनारा,जो भी मनाए उसको उबारा,
माँ के चरणों में भेंटे गाएँ की मैया अब देर ना करो,
नैना थक गए राह निहारूँ,
मैया अब देर ना करो....
श्रेणी : दुर्गा भजन
#शेराँवाली मैया अब देर ना करो #मातारानी का बहुत ही प्यारा भजन #MATARANI BHAJAN |SD|
नैना थक गए राह निहारूँ नवरात्रि लिरिक्स Naina Thak Gaye Rah Niharu Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sarla Dahiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।