मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते
मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते,
मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते,
फिर बीती रात मेरी माँ से बात होते होते....
मुझे याद है अभी भी वो रात का नज़ारा,
माँ सामने खड़ी थी आभास होते होते,
फिर बीती रात मेरी माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते मुझे दर्शन दे गई माँ....
जैसी सामने ये मुरत वैसी ही मैंने देखी,
मैं तो चरणों में पड़ा था यूँ निहाल होते होते,
फिर बीती रात मेरी माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते मुझे दर्शन दे गई माँ....
वो गीले वो सारे शिकवे जो जरा मैं माँ से कहता,
सब भूलते ही जाते मुझे याद होते होते,
फिर बीती रात मेरी माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते मुझे दर्शन दे गई माँ....
मुझे गोद में बिठाया और प्यार से माँ बोली,
तूँ तो अब भी रो रहा है मेरे पास होते होते,
फिर बीती रात मेरी माँ से बात होते होते....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते | Mujhe Darshan De Gayi Maa Kal Raat Sote Sote | Mata Bhajan
मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते लिरिक्स Mujhe Darshan De Gayi Maa Kal Raat Sote Sote Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।