मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का
ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का,
दभी पड़ी है झोपडी बाबा के एहसान से,
भरा पड़ा है घर मेरा बाबा के समान से,
रोम रोम मेरा कर्ज दार है बाबा के एहसान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का,
खाटू जाने से पहले खाली हाथ हमारे ये,
हाथ लगा सब कुछ मेरे जब चौकठ के सवाली थे,
बना भिखारी मैं इस के खाटू धाम का,
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का,
जो किस्मत से हारे है हालत से मजबूर है,
साथ निभाये हारे का ये इसका दस्तूरर है,
बाबा तेरी किरपा से जीवन है अब आराम का,
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का,
अगर दोबारा जन्म मिले याद रहे मुझे श्याम की,
ये कुटियाँ मोहताज रहे बाबा के श्याम की,
वनवारी जवाब नहीं है श्याम तुम्हारे दान का,
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ना मेरी तकदीर का ना सारे जहान का | Na Meri Taqdeer Ka | Bhakti Sadhna Official | Khatu Shyam Bhajan
मेरे घर में जो कुछ भी है दियां हुआ है श्याम का लिरिक्स Mere Ghar Mein Jo Kucch Bhi Hai Diya Hua Hai Shyam Ka Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।