मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया....
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार गया,
कलयुग में आके रे बाबा तूने ही तो अवतार लिया,
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया...
मतलब के है रिश्ते नाते मतलब की दुनिया धारी हैं,
तुमसे बाबा में क्या बोलूं तू जाने बाबा सारी है...
मुझे जान जान कहकर बाबा मुझे बितर ही बितर मार लिया,
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया...
कलयुग में है अवतार लिया और खाटू दम में वास किया,
में आया हु खाटू नगरी मुझे चरणों डाले का दास बना...
ना दन दौलत है पास मेरे मेने तुजपर हो विस्वास किया,
मेरे हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया...
मेरा देदे बाबा सात तु मअब ना कोई मेरा सहारा है,
मेने देख लाई दुनिया दारी आज तेरा भक्त यू हारा है...
मेरा अब न कोई सहारा है मेने भक्ति का सार लिया,
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया..
जो मने मने अपना अपना केवेते हर किसी ने मुझे सत्या है,
दुनिया दारी को छोड़ बाबा गजेंद्र खाटू में आया है...
अस सह्पनी ने कलम चलाके तेरे ही गुण गान किया,
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले में इस दुनिया से हार लिया...
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Hath Pakad Khatu Wale||Gajendra Rana||New Bhajan Khatu Shyam2023 Gr Entertainment#khatushyamkebhajan
मेरा हाथ पकड़ खाटू वाले लिरिक्स Mera Hath Pakad Khatu Wale Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Lokesh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।