मेरे बाबा ओ मेरे बाबा मेरे बाबा
तेरे नाम से है जीवन तेरा नाम ही सहारा,
तेरे नाम से है जीवन तेरा नाम ही सहारा,
मेरे बाबा ओ मेरे बाबा मेरे बाबा ओ मेरे बाबा....
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज तराना ढूंढता है,
तेरे खाटू आने का बहाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज तराना ढूंढता है....
कैसे भूलूगा मैं बाबा खाटू की उन रातों को,
बंद जुबा से की थी तुमसे दिल की उन सब बातो को,
फिरसे दोहराने का बहाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज तराना ढूंढता है...
श्याम मेरे तुम साथ ही रहना दुनिया की इन राहों में,
गम के अंधेरे छा जाए जब थामना मुझको बाहों में,
अरे तुझको मेरे बाबा जमाना ढूंढता है,
मन मेरा बाबा ठिकाना ढूंढता है,
मेरे दिल का सूना साज तराना ढूंढता है....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
MAN MERA BABA | मन मेरा बाबा | SHYAM BHAJAN | BY BINDER SINGH
मेरे बाबा ओ मेरे बाबा मेरे बाबा लिरिक्स Mera Baba O Mere Baba Mere Baba Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Bindar Singh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।