मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
राधे राधे करता रहूँ जपता रहूँ मोहन
गैया चराये मेरा मोहन माखन खाये मेरा मोहन
रास रचाये वो है मोहन खेल खिलाये मेरा मोहन
राग सुनाये मेरा मोहन बंसी बजाये मेरा मोहन
सखिया नचाये वो है मोहन दुनिया झुलाये मेरा मोहन
राधे राधे करते करते हरी को मनाना है
राधे राधे जपते जपते हरी पास जाना है
मुझे बस तेरा होना तुझमे मिल जाना है
तेरा नाम लेते लेते सबको छोड़ जाना है
राधा गाये मेरा मोहन मीरा गाये मेरा मोहन
गोपिया गाये वो है मोहन सांसे गाये मेरा मोहन
प्रेम पढाये मेरा मोहन भक्ति सिखाये मेरा मोहन
बातें बताये मेरा मोहन सृष्टि चलाये मेरा मोहन.....
मुझे तेरा साथ मिला दुनिया से क्या चाहना है
तेरे संग प्रीत लागी तू मेरा ठिकाना है
कृष्णा मेरे कृष्णा
सबसे प्यारा मेरा मोहन सबसे न्यारा मेरा मोहन
सबका दुलारा वो है मोहन आँखों का तारा मेरा मोहन
जबसे मन को मेरे मोहन ने मोह लिया
तबसे मैंने दुनिया का हर मोह छोड़ दिया
राधे राधे....
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
राधे राधे करता रहूँ जपता रहूँ मोहन....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Latest Krishna Bhajan 2023 ~ मोहन | Mohan | Aarush Arora | Kabeer Shukla | 4k
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन लिरिक्स Man Aandar Mohan Tan bahar Mohan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Aarush Arora Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।