मैया तेरे मंदिर का मैंने गुण गाया है
मैया तेरे मंदिरों का ओ मैया तेरे मंदिरों का, मैंने गुण गाया है,
मैया तेरी महिमा का ओ मैया तेरी महिमा का, मैंने गुण गाया है,
तेरी सूरत को ओ माँ तेरी सूरत को, मैंने दिल में बसाया है,
आ मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है....
चांद और तारों ने, धरती के नजारों ने, आत्मा के तारों से,
हाँ माँ आत्मा के तारों से, तेरा भवन सजाया है,
मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है....
कोयल कू कू बोले, मेरा मन यूं ही डोले, आत्मा का तन डोले,
ओ मैया आत्मा का तन डोले और मन हर्षाया है,
मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है....
मैया अब देर ना करो, जो भक्ति करें तेरी, जो भी शरण में आया,
ओ मैया जो भी शरण में आया, तूने अपना बनाया है,
मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है...
मैया तेरी महिमा न्यारी, देखो फूलों से सजी प्यारी, जिसने भी नजर डाली,
ओ मैया जिसने भी नजर डाली, मैया अजब नजारा है,
मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है....
पान, सुपारी, नारियल, तेरे भेंट चढ़े,
हलवे चने का मैया तेरे भोग लगे, दर्शन दे दो मैया,
जय हो दर्शन दे दो मैया, तेरे भक्तों ने बुलाया है,
मैया तेरे मंदिरों का, ओ मैया तेरे मंदिरों का मैंने गुण गाया है,
तेरी सूरत को ओ माँ तेरी सूरत को मैंने दिल में बसाया है...
श्रेणी : दुर्गा भजन
#मातारानी के मंदिरों का गुणगान करते हुए एक और बड़ा ही सुंदर और सरल सा भजन #MATARANI BHAJAN | BY SD |
मैया तेरे मंदिर का मैंने गुण गाया है लिरिक्स Maiya Tere Mandir Ka Maine Gaun Gaya Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sarla Dahiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।