मैया रानी के भवन में
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए
हम दीवाने हो गए माँ हम दीवाने हो गए....
एक तो माँ के पैर सुंदर दूसरी पायल सजी
तीसरा महावर लगा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए....
एक तो माँ का रुप सुंदर दूसरी साड़ी सजी
तीसरा गोटा लगा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए....
एक तो माँ के हाथ सुंदर दूसरी चूड़ी सजी
तीसरा मेहँदी लगी है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए...
एक तो माँ का गला है दूसरी माला सजी
तीसरा माँ का मुस्कुराना हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए....
एक तो माँ के कान सुंदर दूसरी झुमके सजे
तीसरा नथनी सजी है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए...
एक तो माँ का माथा सुंदर दूसरी बिंदिया लगी
मांग में सिंदूर सजा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए...
एक तो माँ का भोग सुंदर दूसरी पूरी सजी
तीसरा नारियल सजा है हम दीवाने हो गए
मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | मैया रानी के भवन में हम दीवाने हो गए | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Simran Rathore
मैया रानी के भवन में लिरिक्स Maiya Rani Ke Bhawan Me Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Simran Rathore Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।