मैया का दर प्यारा लगे
आँखों में मेरी मैया बस तू ही तू है
साँसों में मेरी मैया बस तू ही तू है
जीवन बनाया मैया तूने ही मेरा
है तेरी चौखट पे मेरा बसेरा
जय हो रे जय हो मैया जी ये नारा लगे
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे
तेरा दर मुझको न्यारा लगे....
ये सजा तेरा दरबार है तेरे नाम का शोर
मैं बाँध घुँघरूआई हूँ और नाचू बन के मोर
मेरा साथ दिया रे मैया जी
आशीर्वाद दिया रे मैया जी
माँ शेरोवाली विनती सुनो
हे अम्बे रानी मैया जी
तेरे दीवानो को ही मैया जी तेरा रंच चढ़े
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे
तेरा दर मुझको न्यारा लगे....
आओ भक्तों मिलकर नाचे
करे मैया का गुणगान
झूम झूम कर गाये सभी
लेकर मैया का नाम
सब मिलकर नाचो मैया जी
सब मिलकर गाओ मैया जी
मिलकर के सभी भक्तों
जय माता की कह दो
आएंगे आएंगे दौड़ी चली आएगी मैया मेरी
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे
तेरा दर मुझको न्यारा लगे....
मेरे साथ हमेशा मैया जी
मुझे कोई नहीं परवाह
संजीव कुमार है दास तेरा
चलता रहे तेरी राह
मुझे मन्नत की रे मैया जी
मुझे जन्नत दी रे मैया जी
सांवरिया मैया दास तेरा
हूँ शरण में तेरी मैया जी
मैया के जागे में अर्ज़ी मेरी भी ज़रूर लगे
प्यारा लगे रे मुझे प्यारा लगे
तेरा दर मुझको न्यारा लगे....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मैया का दर प्यारा लगे | Maiya Ka Dar Pyara Lage | Navratri 2023 Latest Bhajan | Sanjeev Kumar Hansi
मैया का दर प्यारा लगे लिरिक्स Maiya Ka Dar Pyara Lage Durga Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sanjeev Kumar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।