मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना
मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना रोना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना....
कर ले भरोसा माँ पे है ये दरबार निराला,
जिसके सर हाथ है माँ का बड़ा वो किस्मत वाला,
माँ की कृपा से चांदी चांदी और सोना सोना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना...
जिससे प्यार करे माँ है उसके वारे न्यारे,
जिसपे किरपा मैया की है उसके ठाठ निराले,
चौखट से गर दूर रहोगे फिर खोना खोना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना....
ये मैया बड़ी दयालु है संकट दूर करती,
जीवन बनवारी तेरा खुशियों से माँ है भरती,
खुद हाथों से सजाये घर का हर कोना कोना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना...
मैया जी के रहते, दुःख में क्या रोना रोना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना,
ये ऐसा है दरबार काम तेरा होना ही होना....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना | Maiya Ji Ke Rehte Dukh Mein Kya Rona | Mata Rani ke Bhajan
मैया जी के रहते दुःख में क्या रोना लिरिक्स Maiya Ji Ke Rehte Dukh Mein Kya Rona Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।