महिमा खाटू वाले की
खाटू वाले श्याम धनी के दर्शन करने आवे,
अरे रींगस से हम ध्वजा उठा कर पैदल पैदल जावे,
जय शीश के दानी ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ....
बाबा जिसके साथ खड़ा तू हो जाए,
उसका कोई बाल न बांका कर पाए,
हारे का सहारा दाता तू सब की लाज बचाता,
अरे हम सब पर भी कृपा कर दो दर पर तेरे आए,
जय शीश के दानी ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ...
एक बार जो बाबा तेरे दर पर आते हैं,
दुनिया भर में तेरे ही गुण गाते हैं,
तेरी महिमा अजब निराली तू भर देता झोली खाली,
अरे डूबी नैया पार हो गई तेरे नाम के सहारे,
जय शीश के दानी ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ...
भक्त तेरे हैं तेरे दर पर आए हैं,
हारे हुए दिलों को भी साथ में लाए हैं,
दीपक राणा भी कलम चलाएं,
प्रबल ठाकुर दिल से गाय,
और हुकुम सिंह भाई राजस्थानी बाबा की महिमा सुनाएं
जय शीश के दानी ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ.....
खाटू वाले श्याम धनी के दर्शन करने आवे,
खाटू वाले श्याम धनी के दर्शन करने आवे,
अरे रींगस से हम ध्वजा उठा कर पैदल पैदल जावे,
जय शीश के दानी ओ शीश के दानी भाग्य बनाओ....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Mahima Khatu Wale Ki | महिमा खाटू वाले की | Prabal Thakur & Deepak Rana |#khatushyam#rdxjayrajputana
महिमा खाटू वाले की लिरिक्स Mahima Khatu Wale Ki Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Deepak Rana Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।