माँ का नौ दिन का लगा दरबार
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मंदिर में आयी बहार मैं छम छम नाचूँगी.......
पहले नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने सिर पर रख दिया हाथ मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
दूजे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने पढ़ लिया दिल का हाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
तीजे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने दे दिया आशीर्वाद मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
चौथे नवरात्रे को मंदिर में आई
माने कर दिया अमर सुहाग मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
पाँवचे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने गोदी में दे दिया लाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
छठे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने भर दिए मेरे भंडार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
सातवें नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने खोल दिए किस्मत के द्वार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
आठवें नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने कर दिया मालामाल मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
नौवे नवरात्रे को मंदिर में आई
माँ ने कर दिया भव से पार मैं छम छम नाचूँगी
माँ का नौ दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी
मैं छम छम नाचूँगी.......
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | माँ का 9 दिन का लगा दरबार मैं छम छम नाचूँगी | Mata Bhajan | Navratri Bhajan
माँ का नौ दिन का लगा दरबार लिरिक्स Maa Ka Nau Din Ka Laga Darbar Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।