लगा लो मन को शंकर से
लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा,
कर लो भक्ति भोले की मन चाहा फल तू पायेगा,
लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा....
जब भी तेरा कठिन समय हो याद करो तुम उनको,
पल में संकट कट जाता है दुःख होता है जिनको,
दीन हीन पर कृपा बनाते है भोले भंडारी,
तीनों लोकों के स्वामी हैं वो जाने दुनिया सारी,
आयु आरोग्य के है वो दायक,
सबके नाथ है वो सबके नायक,
बसा लो ह्रदय में शंकर को जीवन का संकट टल जाएगा,
लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा....
जटा में उनके गंगा मैया मस्तक चंदा साजे,
डम डम डमरू बजाने वाले नंदी पर विराजे,
है करुणा के सागर रहते हैं मस्त मलंगा,
वो कैलासी घट घट वासी गले में नाग का फंदा....
शिव शंभु का ध्यान धरो तुम,
जीवन में सदा नाम करो तुम,
जपा करो नाम हरिहर का दुःख बर्फ के जैसा पिघल जाएगा,
लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा....
जल थल नभ में बसते वो सबके हितकारी,
अगम अगोचर शिव शम्भू हैं संतों के सुखकारी,
काल घूँट बिष को पीकर नीलकंठ कहलाये,
शिव शम्भू को दिल में बसा लो,
उनके नाम की अलख जगा लो,
लगा लो ध्यान चरणों में तेरा परलोक संवर जाएगा,
लगा लो मन शंकर से कंकड़ भी सोना बन जायेगा....
श्रेणी : शिव भजन
लगा लो मन को शंकर से ~ Laga Lo Man Ko Shankar Se ~ भोले बाबा भजन with Lyrics
लगा लो मन को शंकर से लिरिक्स Laga Lo Man Ko Shankar Se Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Rupesh Mishra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।