लाल लाल लहंगे मे गोटा चमके
लाल लाल लहंगे मे गोटा चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
कोई जल लाया मैया कोई गैया दूध
तुमको नहलाएंगे मल मल के
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
गंगा जल लायी मैय चरण घुलाये
चरण घुलाये माँ को पायल पहनाये
पायल में मैया की चांदी चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
लाल लाल फुल मैया तेरी लिए लायी
लाल लाल लहंगा मैया तुमको पहनाया
लाल लाल फूलों में साडी चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने...
चंदन और रोली का तिलक कराया
हाथों को तेरे माँ चूड़ी से सजाया
कंगने में मैया के सोना चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
लाल लाल फूलों की माला बनाई
हीरे का मैया को हार बनाया
हारों में मैया तेरा हीरा चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने...
प्यारे प्यारे झुमके मैया तुमको पहनाये
लाल लाल नथनी में सोना जड़ाया
नथनी में तेरी माँ सोना चमके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
माथे पे तेरे माँ टीका सजाया
टीका सजाया मैया मुकुटा पहनाया
ज्योत जलाएँगे सब मिलके
आओ प्यारे भक्तों दर्श करने....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | लाल लाल लहंगे मे गोटा चमके आओ प्यारे भक्तों दर्श करने | Mata Bhajan | Navratri Bhajan
लाल लाल लहंगे मे गोटा चमके लिरिक्स Laal Laal Lehenga Me Gota Chamke Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।