कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के,
बोल साचे दरबार की......
भोले जी भी आ गए कैलाश छोड़ के,
गौरा मैया आ गयी जयकारा बोल के,
बोल साचे दरबार की,
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के....
विष्णु जी भी आ गयी वैकुण्ठ छोड़ के,
लक्ष्मी मैया आ गयी जयकारा बोल के,
बोल साचे दरबार की,
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के.....
गणपत जी भी आ गये मंदिर छोड़ के,
रिद्धि सिद्धि आ गयी जयकारा बोल के,
बोल साचे दरबार की,
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के.....
राम जी भी आ गये अयोध्या छोड़ के,
सीता मैया आ गयी जयकारा बोल के,
बोल साचे दरबार की,
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के.....
कृष्णा जी भी आ गये गोकुल छोड़ के,
राधा रानी आ गयी जयकारा बोल के,
बोल साचे दरबार की,
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के,
गोटेदार लहंगा चुनर ओढ़ के.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता भजन | कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के | Kirtan Me Aayi Maa Bhawan Chhod Ke | Mata Bhajan
कीर्तन में आई माँ भवन छोड़ के लिरिक्स Kirtan Mein Aayi Maa Bhawan Chhod Ke Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Simran Rathore Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।