जो सुख मिले भजन सुमिरन में
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में,
जो सुख मिले, हरि भजन में,
जो सुख मिले भजन सुमिरन में,
जो सुख मिले हरि भजन में,
वो सुख नही अमीरी में......
ताते पानी की भरी ऐ गागर,
नहाओ मेरे श्याम गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में.....
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
पीत पीताम्बर दूसरे की धोती,
पहरों मेरे श्याम गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में.....
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
घिस घिस चंदन भरी ऐ कटोरी,
लगाओ तिलक गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में..........
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
सीता रबड़ी का भरया ऐ कटोरा,
पियो मेरे श्याम गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में....
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
देसी घी की ज्योत जगाई,
दर्शन दे ओ गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में.....
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
सब भक्तों की अर्ज सुनी है,
मेरी भी सुनो गरीबी में,
जो सुख मिले ,
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में....
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
सब मतलब के साथी संगी
बस तेरा साथ गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी में.......
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में।
टूटी छान टपक रहया पानी,
आजा मेरे श्याम गरीबी में,
जो सुख मिले
भजन सुमिरन में,
वो सुख नही अमीरी मे........
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्याम भजन | टूटी छान टपक रहया पानी आजा मेरे श्याम गरीबी में | Shyam Bhajan | Sheela Kalson
जो सुख मिले भजन सुमिरन में लिरिक्स Jo Sukh Mile Bhajan Sumiran Mein Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।