हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
मीरा ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
हो प्याले में आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
भीलनी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
बेरो मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
घन्ना ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
हो तुम्बे मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
नरसी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
हो पटड़े मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
द्रौपदी ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
हो साडी मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
मोरध्यज ने पुकारा आजा मेरे सांवरे
आजा मेरे सांवरे हो आजा मेरे सांवरे
हो आरे मैं आण रमे हो जब तेरा नाम लिया
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
कृष्ण भजन | हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया | Kajal Malik | Krishna Bhajan With Lyrics
हो म्हारे सारे दुःख दूर हुए जब तेरा नाम लिया लिरिक्स Ho Mhare Saare Dukh Dur Huye Jab Tera Naam Liya Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।