हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी
खाटूवाले श्याम तेरा ऊँचा बड़ा नाम,
तेरे दर दी भिखारन हो गैय्यां,
लगन लगाई ऐसी प्रीत जगाई
मैं तो तेरी पूजारन हो गैय्यां,
भक्त सुनाए भगवान को रिझाए
मैं तो ऐसी कहानी हो गैय्यां....
हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी हो गैयाँ,
हो गैयाँ हो गैयाँ तेरी मस्तानी हो गैयाँ....
पहली पहली बार जदों आख़ियाँ मिलाई थी,
सुध बुध मैंने सारी अपनी गवाई थी,
जग बिसराया तुझे अपना बनाया,
तेरे सुरमे का काजल हो गैयाँ,
हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी हो गैयाँ...
पहली पहली बार जदों मुरली बजाई थी,
जलती अंगीठी छोड़ा दौड़ी चली आइ थी,
तन मन हारी मेरे श्याम मुरारी,
तुझपर बलहारी हो गैयाँ,
हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी हो गैयाँ....
पहली पहली बार जदों छवि दिखलाई थी,
मीठी मुस्कान मेरे मन में समाई थी,
सुन जादू गारे तेरे लट घुघरारे,
में उन में उलझा कर खो गैयाँ,
हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी हो गैयाँ....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Diwani || श्याम दिवानी || Kavita Paudwal || Fagun Mela Bhajan || Latest Shyam Bhajan 2023
हो गैयाँ हो गैयाँ मैं श्याम दिवानी लिरिक्स Ho Gayi Ho Gayi Main Shyam Deewani Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kavita Paudwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।