हे दु:ख भंजन मारुति नन्दन
चरण शरण में आये के, धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो, हे महावीर हनुमान....
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार.....
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार.....
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता,
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार....
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी,
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार....
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार....
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार....
दोहा – पवन तनय संकट हरण मंगल मूरत रूप,
राम लखन सीता सहित ह्रदय बसौ सुर भूप...
श्रेणी : हनुमान भजन
हे दु:ख भंजन मारुति नन्दन - Rohit Tiwari Baba - He Dukh Bhanjan - Hanuman Bhajan
हे दु:ख भंजन मारुति नन्दन लिरिक्स He Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rohit Tiwari Baba Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।