हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जलायेंगे
जीवन भर गुणगान दीवाने गाऐंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे......
ज्योत जगाते ये आ जाते ऐसा देव कहा देखा,
मस्ती मे झुमे है सारे लगे अखाड़ा भक्तो का,
भजनो की मस्ती में हम खो जायंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे....
ग्यारस की इस ज्योत मे भक्तो श्याम का नूर टपकता है,
भस्मी लगते ही किस्मत को बिगड़ा लेख सँवरता है,
माथे पर बाबा भस्मी लगाऐंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे.....
कोई गाये कोई भ्जाये कोई धूमके लगाता है,
अपने अपने ढंग से सेवक श्याम धनि को रिजाता है,
श्रदा के फूलो की भेट चढ़ायेगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे.....
हर्ष कहे ये लीला धारी हर कीर्तन में आते है,
भक्तो का ये भाव देखके मंद मंद मुसकाते है,
भावो की गंगा में डुबकी लगायेगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जगाऐंगे.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जलायेंगे | Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge | Khatu Shyam BHajan |
हर ग्यारस को श्याम की ज्योत जलायेंगे लिरिक्स Har Gyaras Ko Shyam Ki Jyot Jalayenge Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।