गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया
माँ की चुनरिया माँ की चुनरिया
लाल चुनरिया लाल चुनरिया
रातों रात मंगाई मेरी माँ की चुनरिया
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया....
एक चुनरी श्री राम ने मंगाई
श्री राम ने मंगाई श्री राम ने मंगाई
सीता मैया ओढ़ के मेरी माँ की चुनरिया
रातों रात मंगाई मेरी माँ की चुनरिया....
ये चुनरी भोले बाबा ने मंगाई
भोले बाबा ने मंगाई भोले बाबा ने मंगाई
गौरा मैया ओढ़ के आई रे मेरी माँ की चुनरिया
रातों रात मंगाई मेरी माँ की चुनरिया....
ये चुनरी मेरे कान्हा ने मंगाई
कान्हा ने मंगाई मेरे कान्हा ने मंगाई
राधा रानी ओढ़ के आई रे मेरी माँ की चुनरिया
रातों रात मंगाई मेरी माँ की चुनरिया....
ये चुनरी मेरे विष्णु ने मंगाई
विष्णु ने मंगाई मेरे विष्णु ने मंगाई
लक्ष्मी ओढ़ के आई रे मेरी माँ की चुनरिया
रातों रात मंगाई मेरी माँ की चुनरिया....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | गोटेदार मंगाई रे मैंने माँ की चुनरिया | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Komal Gouri
गोटेदार मंगाई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स Gotedar Mangai Re Meri Maa Ki Chunariya Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Komal Gouri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।