गोकुल की मैं खाली मटकी
इसी जनम में इन आँखों से
दर्शन तेरे कर पाऊँ,
गोकुल की मैं खाली मटकी
भजनों से तेरे भर जाऊँ.....
सुना है कान्हा आज भी
हर दिन तुम वृन्दावन आते हो,
राधा रानी और गोपिन संग
नित ही रास रचाते हो,
ब्रज की घास बना दे मुझको,
तेरे चरण पड़ें और तर जाऊँ,
गोकुल की मैं खाली मटकी,
भजनों से तेरे भर जाऊँ....
यमुना जी की बन कर माटी
धन्य करूँ इस जीवन को,
बन कर मटकी घर घर पहुँचू
माखन मिश्री रखने को,
तेरे हाथों टूट के मोहन,
अपने भाग्य पे ईठलाऊँ,
गोकुल की मैं खाली मटकी,
भजनों से तेरे भर जाऊँ.....
ऐसा चीर बना दे मोहन
लाज ढकूँ हर नारी की,
बनूँ सुदामा जी के तन्दुल
भूख हरूँ बनवारी की!
मुख में तेरे जा कर कान्हा
दर्शन दिव्य मैं कर पाऊँ,
गोकुल की मैं खाली मटकी,
भजनों से तेरे भर जाऊँ....
बाँस बनादे मुझको गोविन्द
मुरली बन तेरे कर आऊँ,
छूकर अधर तुम्हारे मोहन
राधा जी के मनभाऊँ....
सुध बुध खो कर साथ में तेरे,
तीन लोक दर्शन पाऊँ
गोकुल की मैं खाली मटकी,
भजनों से तेरे भर जाऊँ....
इसी जनम में इन आँखों से
दर्शन तेरे कर पाऊँ,
गोकुल की मैं खाली मटकी
भजनों से तेरे भर जाऊँ.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।