फागण रंगीला आया फागण के खुशिया है लाया
फागण, रंगीला है आया,
फागण, के खुशिया है लाया,
फागण, सबके मन को है भाया,
फागण की मस्ती, चंग ढ़ोल बजे हैं,
सतरंगी रंगों के, कलश सजे है,
ग्वालों की टोली लेके, कान्हा रस्ते में है खड़ा,
मारे है पिचकारी, भर भर पिचकारी......
कुछ अलग सा है ढंग, करता है सबको तंग,
देख के कान्हा को, दुनिया भी है दंग,
रहता ग्वालों के संग, लड़ता माखन की जंग,
चोरी सीनाजोरी का, इस पे चढ़ा है रंग,
सारे गोकुल का कर डाला, इसने जीना मुहाल,
मारे है पिचकारी, भर भर पिचकारी....
हर कोई आ रहा, श्याम से मिलने को,
हाथों में अपने, लेके रंग ग़ुलाल,
आज तो मस्ती में गा रहे हैं,
देवी देवता भी, होली की धमाल,
काले काले कान्हा को, कर देंगे लाल,
मारे है पिचकारी, भर भर पिचकारी....
श्याम के रंग में, जो भी रंग जाता है,
दूजा रंग कोई, उसपे ना चढ़ता,
श्याम के प्रेम में, जो कोई पड़ जाता,
जग की बातों से, उसे फर्क नहीं पड़ता,
श्याम का प्रेमी बन कर,
वो तो हो गया है निहाल,
मारे है पिचकारी, भर भर पिचकारी,
फागण की मस्ती, चंग ढ़ोल बजे हैं,
सतरंगी रंगों के, कलश सजे है,
ग्वालों की टोली लेके, कान्हा रस्ते में है खड़ा,
मारे है पिचकारी, भर भर पिचकारी......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
फागण की मस्ती - फागण रंगीला आया | Fagan Rangeela Aaya | 2021 Reshmi Sharma | Khatu Falgun Mela 2023
फागण रंगीला आया फागण के खुशिया है लाया लिरिक्स Fagan Rangeela Aaya Ke Khusiya Hai Laya Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Reshmi Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।