दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खडा रे आए रही मैया
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे....
पांव मैया के पायल सोहे,
पांव मैया के बिछवे सोहे,
माहवर में मैया चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे....
अंग मैया के साड़ी सोहे,
अंग मैया के लहंगा सोहे,
चुनरी में मैया चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे.....
हाथ मैया के कंगना सोहे,
हाथ मैया के चूड़ी सोहे,
मेहंदी में मैया, चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे....
गले में मैया के हरवा सोहे,
गले में मैया के माला सोहे,
नेकलेस मैया का चमक रहा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे....
कान मैया के कुंडल सोहे,
कान मैया के झुमके सोहे,
नथली में मैया, चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे.....
माथे मैया के टीका सोहे,
माथे मैया के सिंदूर सोहे,
बिंदिया में मैया,चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे.....
भोग मैया के हलवा सोहे,
भोग मैया के पूड़ी सोहे,
मेवे में मैया,चमक रही रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खड़ा रे,
आय रही मैया भजन करो रे,
आय रही मैया भजन करो रे....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन▹दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खडा रे आए रही मैया भजन करो रे | Mata Bhajan | Navratri Bhajan
दो शेरों का जोड़ा दरवाजे खडा रे आए रही मैया लिरिक्स Do Shero Ka Joda Darvaaje Khada Re Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Komal Gouri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।