दर्शन मै कर के चली जाउंगी मैया खोलो किवाड़ी
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
खोलो किवाड़ी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
हाथों में लोटा, लोटे में गंगाजल,
हाथों में लोटा, लोटे में गंगाजल,
चरण पखार धुला के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
बेला चमेली के फूल मैं लाई,
माला पहना कर चली जाऊंगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर आई मैं फूलों की माला,
लेकर आई मैं फूलों की माला,
हार पहना के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर आई मैं घी का दीपक,
लेकर आई मैं घी का दीपक,
ज्योति जगा के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर आई मैं हरी हरी मेहंदी,
लेकर आई मैं हरी हरी मेहंदी,
तुमको लगा के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर मैं रोली कुमकुम,
लेकर मैं रोली कुमकुम,
तिलक लगा के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर आई मैं हलवा पूरी,
लेकर आई मैं हलवा पूरी,
भोग लगा के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
लेकर आई मैं ढोलक चिंमटा,
लेकर आई मैं ढोलक चिंमटा,
कीर्तन कराके चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी,
दर्शन मैं कर के चली जाऊँगी,
मैया खोलो किवाड़ी।
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता भजन▹दर्शन मै कर के चली जाउंगी मैया खोलो किवाड़ी |Devi Bhajan |Mata Ka Bhajan |Mata Song (Lyrics)
दर्शन मै कर के चली जाउंगी मैया खोलो किवाड़ी लिरिक्स Darshan Main Kar Ke Chali Jaungi Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Meenakshi Mukesh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।