चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल
तर्ज - छोटी छोटी गईया
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
फागुन्यो खेले मेरो मदन गोपाल,
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
फागुन्यो खेले मेरो मदन मोहन.....
कोई डाले नीलो पिलो कोई रंग लाल,
कोई डाले नीलो पिलो कोई रंग लाल,
केसरियो डाले मेरो मदन गोपाल,
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
फागुन्यो खेले मेरो मदन गोपाल......
गौरी संग भोला खेले सीता संग राम,
राधा के संग खेले मदन गोपाल,
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
फागुन्यो खेले मेरो मदन गोपाल.....
कोई करे बरजोरी कोई री धमाल,
रंग लागाए मेरो मदन गोपाल,
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल,
फागुन्यो खेले मेरो मदन गोपाल......
श्रेणी : कृष्ण भजन
फाग खेले श्याम (चुपके चुपके आए श्याम)।होली भजन🙏🌹
चुपके चुपके आए श्याम डाले रे गुलाल लिरिक्स Chupke Chupke Aaye Shyam Daale Re Gulaal Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Mayuri Vidyarthi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।