बम भोले शिव दानी
बबम बबम भोले बबम बबम भोले,
बम भोले शिव दानी बम भोले शिव दानी,
मैं योगी फकीरा बन बैठ ध्यान लगाके तन बैठा,
नील कंठ है शंभू कैलाशी तू ही मेरा मन बैठा,
बबम बबम भोले बबम बबम भोले.....
शमसानो का मैं सन्यासी अधड़ गंजेड़ी शिव अभिलाषी,
रोम रोम बोले अलख निरंजन, छोड़ मोह माया तपबन बैठ,
मैं योगी फकीरा बन बैठ ध्यान लगाके तन बैठा,
बबम बबम भोले बबम बबम भोले.....
जब लागे मन शिव से तो वैरागी कहलाये,
क्या कुलीन क्या मलिन सब अपना हो जाए,
वो भोग नहीं है भाव का भूखा आंखे मूँदे सब देख रहा,
तू उससे छल ना कर पाएगा ऊपर जो तपि पावन बैठ,
मैं योगी फकीरा बन बैठ ध्यान लगाके तन बैठा,
बबम बबम भोले बबम बबम भोले....
मठ मंदिर सब फिर आएगा मैले मन से न कुछ पाएगा....
भक्ति ये तेरी किस काम की, जब पाप में डुबोए जीवन बैठ,
मैं योगी फकीरा बन बैठ ध्यान लगाके तन बैठा,
बबम बबम भोले बबम बबम भोले....
उसके लिए सब एक बराबर भेद नहीं करता शिव शंकर,
तेरी निष्ठा भी देखे और गुण भी हम पर वो जमाए चितवन बैठ....
मैं योगी फकीरा बन बैठ ध्यान लगाके तन बैठा,
बबम बबम भोले बबम बबम भोले.....
श्रेणी : शिव भजन
बम भोले शिव दानी Bam Bhole Shiv Dani | Shiv Bhajan | Shiv 2023 | Bholenath Bhajan,Shiv Song 2023
बम भोले शिव दानी लिरिक्स Bam Bhole Shiv Daani Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Rahul Saxena Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।