बैठे बाबा धाम पे रहते हो दरबार में
बैठे बाबा धाम पे रहते हो दरबार में
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
प्यारी सी रुत आई बाबा आई फागुन मास में
भक्तो के संग खेलो आके रंगे की फुहार में
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
बने दीवाने फिरते है हम बाबा तेरे प्यार में
लालो लाल कर देगे हम रंग लेके हाथ में
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
ठंडी ठंडी मस्तानी सी चली खूब पुरवाई है
नील गगन में उड़के आजा काहे देर लगाई है
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
भकत तेरे है तू भक्तो का खास प्रेम का नाता है
होली फाग खेलना बाबा तेरे संग में भाता है
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
जोर जोर से जय बोलेगे बजरंगी महावीर की
भर पिचकारी मारेगे ओ बाबा रंग अबीर का
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
सारा दिन खेलेगे होली मंदिर वाले चौक में
दर्शन भी हो जाएँगे भजन भाव के शौक में
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में....
भूल ना जाना जल्दी आना माँ अंजनी के लाला रे
नाच नाच के होली खेले होगा बड़ा कमाल रे
भक्तो के घर आना होगा होली के त्यौहार में.....
श्रेणी : हनुमान भजन
होली भजन | बैठे बाबा धाम पे, रहते हो दरबार में | Hanuman Bhajan | Holi Bhajan | Kajal Malik
बैठे बाबा धाम पे रहते हो दरबार में लिरिक्स Baithe Baba Dham Pe Rehte Ho Darbar Mein Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।