आरती श्री राधा रानी की
राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की,
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की....
माथे पे प्रेम की बिंदिया जो चमके,
कान्हा की प्रीत से उपयो डमके,
मै भी अपने सुरो से सजाउ जी,
आरती श्री राधा रानी की,
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की.....
हाथों में काच की चूड़ी जो खनके,
हाथों में काच की चूड़ी जो खनके,
पाऊँ में पायल छम छम छनके,
पाऊँ में पायल छम छम छनके,
मै भी ढोल मंजीरा बजाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की,
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की.....
लाल चुनरिया सर पे सजाये,
लाल चुनरिया सर पे सजाये,
लाज के मारे अखिया झुकाये,
लाज के मारे अखिया झुकाये,
इन चरणों में शीश नवाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की,
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की......
कृष्णा जी की पूजा तो सब करते,
कृष्णा जी की पूजा तो सब करते,
पर वो तो राधा नाम ही जपते,
पर वो तो राधा नाम ही जपते,
ऐसा सौभाग्य मैं भी पाउ जी,
आरती श्री राधा रानी की,
होके मस्त मगन मैं तो गाऊँ जी,
आरती श्री राधा रानी की.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
आरती श्री राधा रानी की Aarti Shri Radha Rani Ki | Radha Rani Aarti | Bhakti Song | Radha Rani Bhajan
आरती श्री राधा रानी की लिरिक्स Aarti Shree Radha Rani Ki In Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Kavita Raam Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।