आओ गौरा मेरे साथ चौपड़ खेलो लिरिक्स Aao Gaura Mere Sath Chaupad Khelo Lyrics

आओ गौरा मेरे साथ चौपड़ खेलो



आओ गौरी मेरे साथ खेलो बाजी दो दो हाथ
आओ गौरी मेरे साथ खेलो बाजी दो दो हाथ,
चाहे सब ले लो या सब दे दो………..
आओ गौरा मेरे संग चौपड़ खेलो,
आओ गौरा मेरे संग चौपड़ खेलो…….

कैसे खेलूँ उसके साथ ,
जो रहता हो खाली हाथ,
जो भी खेलना है आज नगद खेलो………

आओ भोला मेरे संग चौपड़ खेलो,
आओ भोला मेरे संग चौपड़ खेलो………..

तुम दे देना चांद शीश का मैं दे दूंगी गहना,
हार गए तो भला बुरा मुझको मत स्वामी कहना……….

गौरा जी ने पासा फेंका,
पड़ा पलट कर छक्का,
चांद हार कर चंद्रकांत तो रह गए हक्का बक्का....

गौरी ऐसे तो ना अकड़ो,
अबकी बार तो पासा पकड़ो,
जीतो दांव जो इस बार मेरा नंदी ले लो....

आओ गौरा मेरे संग चौपड़ खेलो,
आओ गौरा मेरे संग चौपड़ खेलो....

दूजी बाजी हारे तो भोले बाबा घबराये,
गंगा और कमंडल दोनो ही आगे सरकाये...

गौरी की तकदीर तेज़ थी जीती ये भी बाज़ी,
मन ही मन मुस्काए देख कर भोले की नाराजी,
बोली अब क्या बचा झमेला,
क्या है पास तुम्हारे धेला,
खेलो बाबा जी नगद तीजा वार झेलो....

आओ भोला मेरे संग चौपड़ खेलो,
आओ भोला मेरे संग चौपड़ खेलो....

डमरू और त्रिशूल भी शंकर एक एक कर हारे,
अपनी हालत देख के खुद ही सहम गए बेचारे.....

नागेश्वर ने नाग गले का एक दावँ में हारा,
गौरा अब तो छोड़ के तुमको कुछ भी नहीं हमारा,
तुम हो मेरा आधा अंग,
आओ खेलो मेरे संग,
चाहे सब ले लो या सब दे दो,
आओ गौर मेरे संग चौपड़ खेलो,
आओ गौरा मेरे संग चौपड़ खेलो.....



श्रेणी : शिव भजन



गौरा मेरे साथ चौपड़ खेलो || Mahashivratri Special || Anil Sharma || Smita || Gayatri Bhakti

आओ गौरा मेरे साथ चौपड़ खेलो लिरिक्स Aao Gaura Mere Sath Chaupad Khelo Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Anil Sharma Ji


Bhajan Tags: Lyrics in Hindi, Lyrics Songs Lyrics,Bhajan Lyrics Hindi,Song Lyrics,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,song lyrics,lyrics,ytkrishnabhakti lyrics,khatu shyam bhajan,shyam bhajan lyrics,bhajano ke bol,filmi bhajan,bhajan lyrics,lyrics of,shiv bhajan lyrics,aao gaura mere sath chaupad khelo,aao mere angana durga bhavani lyrics,aao mere angana durga bhavani,aao mere paas aur aao lyrics,aao mere angana durga bhawani lyrics,aao gaura mere sath chaupad khelo newest bhajan,aao gaura mere sath chaupad khelo hindi bhajan,aao gaura mere sath chaupad khelo in hindi lyrics,shyam bhajan likha hua,aao gaura mere sath chaupad khelo hindi me,aao gaura mere sath chaupad khelo latest bhajan,aao gaura mere sath chaupad khelo lyrics,aao gaura mere sath chaupad khelo lyrics in hindi.


Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post