आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
काली काली कालका कलकते वाले कालका
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा....
आजा मैया आजा तुझे पायल पहनाऊँगी
बिछुए पहनाके महावर भी लगाउगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे लहंगा पहनाऊँगी
लहंगा पहनाके तुझे चुनर भी उढ़ाऊँगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे कंगना पहनाऊँगी
कंगना पहनाके तुझे मेहँदी भी लगाउंगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे हरवा पहनाऊँगी
हरवा पहनाके जनेऊ भी पहनाऊँगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे झुमके पहनाऊँगी
झुमके पहनाके तुझे नथनी भी पहनाऊँगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे बिंदिया पहनाऊँगी
बिंदिया लगाके सिंदूर भी लगाउगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
आजा मैया आजा तुझे भोग में लगाऊँगी
अपने हाथों से तुझे हलवा खिलाऊँगी
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा
मेरे अंगना में रंग बरसा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन | आजा मैया देर ना लगा मेरे अंगना में रंग बरसा | Kali Mata Bhajan | Navratri Bhajan
आजा मैया देर ना लगा ओ मेरे अंगना में रंग बरसा लिरिक्स Aaja Maiya Der Na Laga Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Karishma Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।