वो पहली बार वृन्दावन का जाना याद आता है
वो पहली बार वृन्दावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है.......
समझ चन्दन लगाई थी, वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
समझ चन्दन लगाई थी, वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
सुखद अहसास वो बरसो, पुराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है....
भुलाकर होश दुनिया की, तेरी चौखट पे बैठा था,
भुलाकर होश दुनिया की, तेरी चौखट पे बैठा था,
हजारों में बस एक वो ही, दीवाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है....
तुम्हे देखा तो बस हम, देखते ही रह गए तुमको,
तुम्हे देखा तो बस हम, देखते ही रह गए तुमको,
नज़र से से हाले दिल तुमको, सुनाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है....
बसा के मन के मंदिर में, युगल सरकार की झांकी,
बसा के मन के मंदिर में, युगल सरकार की झांकी,
लिखा जो 'शांत” ने उस पल, तराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है....
वो पहली बार वृन्दावन, का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर, सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन, का जाना याद आता है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
2023 नए साल का सुपरहिट बांके बिहारी जी भजन - वो पहली बार वृन्दावन का जाना याद आता है | @VrajBhav
वो पहली बार वृन्दावन का जाना याद आता है लिरिक्स Vo Phali Baar Vrindavan Ka Jana Yaad Aata Hai Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: श्री चित्र विचित्र Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Atisundar Bhajan
ReplyDeleteJai Shree Shyam
ReplyDelete