वो मेरा सँवारा, सँवारा–सँवारा
जब कोई तकलीफ सताये, जब मन मेरा घबराये
मेरे पास खडा वो कन्हैया, मेरे सिर पर हाथ फिराये,
पल भर मे आये, मेरे दुखड़े मिटाये
वो मेरा सँवारा, सँवारा–सँवारा, सँवारा -सँवारा......
संकट ना सर पे आयेगा, जब तक वो मेरे साथ है,
मुझको मेरे श्याम पे, पूरा अब विश्वास है,
दिल मे तुम्हारी आस है| हरदम तू मेरे पास है,
वो दौड़ा आये, मुझे गले से लगाये,
वो मेरा सँवारा...सँवारा-सँवारा...जब कोई तकलीफ...
हाथो मे हाथ ले, मुझे अपना बना लिया,
काबिल नहीं था मै तेरे, गले फिर भी लगा लिया,
मैने भी श्याम तुझे, दिल मे बसा लिया,
जिसे जग ठुकराये, उसे अपना बनाये,
वो मेरा सँवारा..सँवारा-सँवारा..जब कोई तकलीफ...
दिल की यही तमन्ना है, चरणों मे तेरा दास हो,
मेरे होटो पे तेरा नाम हो, धड़कन मे तेरा वास हो,
दर्शन के तेरी आस हो, चाहे अंतिम हि मेरी सांस हो,
'रोहित' भजन सुनाये, तेरे दर्शन पाये,
ये तेरा बावरा... सँवारा-सँवारा... जब कोई तकलीफ....
श्रेणी : कृष्ण भजन
||न्यू श्याम भजन||मेरा सँवारा||NEW BHAJAN ||BHAJAN SONG||MERA SANWARA|| SUNG BY ROHIT SHEKHAWAT
वो मेरा सँवारा, सँवारा–सँवारा लिरिक्स Vo Mera Sanwara Sanwara Sanwara Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Rohit Shekhawat Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।