तेरे प्रेमियों में बस प्रभु मेरा भी नाम हो
सोचा नहीं जो ख्वाब में,
उतना हमें मिला ।
टूटे ना तेरी रहमतों का,
श्याम सिलसिला ।।
एक दिन ये जिंदगी मेरी तेरे दर पे मुड़ गई
टूटी हुई थी ख्वाहिशें एक पल में जुड़ गई
पहली ही हाजिरी का, इतना सिला दिया
टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम....
सेवा में जबसे आपने, मुझको लगा लिया,
तेरी कृपा का हर घड़ी, एहसास है किया,
मुझे जिंदगी से अब प्रभु रहा न कोई गिला
टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम....
आई जो मुश्किलें कभी, प्रभु दूर हो गई,
गुमनाम सी ये जिंदगी, मशहूर हो गई,
मुश्किल भरी डगर में, विश्वास ना हिला
टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम....
तेरे प्रेमियों में बस प्रभु, मेरा भी नाम हो,
चरणों में प्रभु आपके, जीवन की शाम हो,
'रोमी' को अपनी गोद में, लेना प्रभु सुला
टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम....
श्री हरमहेन्द्र पाल सिंह 'रोमी' द्वारा*
'लग जा गले से, फिर ये, हंसी रात
हो ना हो' गीत की तर्ज़ पर रचित
भावपूर्ण श्याम वन्दना ।
श्रेणी : कृष्ण भजन

Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।