श्याम के दरबार से खाली नहीं जायेंगे
श्याम के दरबार से,
खाली नहीं जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे..
बड़ी दूर से आस लगाकर,
तेरे दर पे आये हो,
अब तो संकट मेटो बाबा,
दुःख के बहुत सताए हो,
तेरे दर को छोड़कर,
और कहाँ हम जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे.......
भटक भटक कर ये जग देखा,
कोई नहीं हमारा हो,
तेरा ही आधार हमें तो,
तेरा एक सहारा हो,
तेरी महिमा श्याम हम,
भूल कभी न पाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे.......
अनगिण पापी तारे तुमने,
अनगिण भगत उबारे हो,
एक तेरे दर्शन से बाबा,
हो गए वारे न्यारे हो,
दर्शन करने आये है,
दर्शन करके जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे.......
नज़र दया की हमपे रखना,
सदा बुलाते रहना हो,
सबकी झोली भरदो बाबा,
‘बिन्नू’ का ये कहना हो,
सेवक तेरे द्वार से,
हँसते हँसते जाएंगे,
खाली झोली आये है,
भरके झोली जाएंगे.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्याम के दरबार से खाली नहीं जायेंगे | Shyam Ke Darbar Se Khali Nahi Jayenge | Khatu Shyam Bhajan
श्याम के दरबार से खाली नहीं जायेंगे लिरिक्स Shyam Ke Darbar Se Khali Nahi Jayenge Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।