श्याम धणी के आँगन में लगा है मेला
श्याम धणी के आँगन में, लगा है मेला फागण में,
हो लेके हाथां में निसान,मन्ने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, बाबा की चौखट चूम लेण दे।
फाल्गुन में जद लगता, मेला बड़ा भारी,
सांवरे का दर्शन करे, आवे नर नारी,
मैं भी पैदल जावांगा, श्याम का दर्शन पावांगा,
मन्ने बाबा की नगरीया, थोड़ा घूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, बाबा की चौखट चूम लेण दे।
श्याम कुंड में भी मैं तो, डुबकी लगावां,
काया के अपनी सारे, कष्ट मिटावा,
छोड़ दे चक्कर माया का,
कष्ट मिटा ले काया का,
अपनी काया ने थोड़ा सा तू, सकून लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, बाबा की चौखट चूम लेण दे।
सांवरे ने थोड़ा मैं भी, रंग लगा दूँ,
रोमी के संग मीठे, भजन सुना दूँ,
म्हारे संग लुगाई है, थारे संग भी ताई है,
गा के फागुन की धमाल, सबने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, बाबा की चौखट चूम लेण दे।
श्याम धणी के आँगन में, लगा है मेला फागण में,
हो लेके हाथां में निसान, मन्ने झूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, हट ज्या ताऊ,
बाबा की चौखट चूम लेण दे,
हट ज्या ताऊ, बाबा की चौखट चूम लेण दे।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्यामधणी के आंगन में लगा है मेला फागण में | फागण सुपरहिट भजन | Fagan Shyam Baba Bhajan Jukebox
श्याम धणी के आँगन में लगा है मेला लिरिक्स Shyam Dhani Ke Aangan Mein Laga Hai Mela Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by @ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।