सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
किसी के कान में हीरा, किसी के हाथ में हीरा
मुझे हीरे से क्या लेना, मेरा तो श्याम है हीरा
हर प्रेमी के चेहरे पे मुस्कान देता है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
खाटू वाला श्याम सपने में आता है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा लीले वाला श्याम
मेरा खाटूवाला श्याम...........
प्रेमियों बाबा के दर पे ज़रा एक बार आ जाओ
बात जो दिल में हो अपनी मेरे बाबा को बतलाओ
सुनता है सबकी ये झोली भरने वाला है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा लीले वाला श्याम
मेरा खाटूवाला श्याम...........
श्याम की भक्ति कर प्यारे तेरा जीवन संवर जाए
बिना माझी के फिर कैसे ये नैया पार हो जाए
बीच भवर नैया को निकाल देता है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा लीले वाला श्याम
मेरा खाटूवाला श्याम...........
मेरे अपनों से बढ़कर के सहारा श्याम देता है
ज़िन्दगी भर जीने का वो गुज़ारा श्याम देता है
रुकता नहीं मेरा हर काम होता है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है
मेरा खाटूवाला श्याम मेरा लीले वाला श्याम
मेरा खाटूवाला श्याम...........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
श्याम है हीरा | Shyam Hai Hira | Shyam Bhajan | Sahil Shyam Premi | रुकता नहीं मेरा हर काम होता है
सर पे हाथ फिराकर मुझको गले लगाता है लिरिक्स Sar Pe Haath Firakar Mujhko Gale Lagata Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Sahil Shyam Premi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।