साईं तेरे दर पे सारे गम भुलाया
छोड़ कर साथ दुनिया का
तेरे दर पे जब से आया
जो भी क़िस्मत ने छीना था
तेरे चरणों में सब पाया
हमेशा यूं ही बनाए रखना
अपना हाथ मेरे सर पे
साईं तेरे दर पे
साईं तेरे दर पे
ख़ुद मैंने पाया
साईं तेरे दर पे
सारे गम भुलाया
साईं तेरे दर पे....
दिल मेरा हर बार ये गाए
चल उस राह जो शिरडी जाए
प्यार के बिन सुनसान है दिल
मन खुशियों के बिन खाली है
मेरे जैसे दर पे आए जाने कितने सवाली हैं
तू सबको चरणों में रख ले बाबा
अपने प्यार से तर कर दे
साईं तेरे दर पे
साईं तेरे दर पे
ख़ुद मैंने पाया
साईं तेरे दर पे
सारे गम भुलाया
साईं तेरे दर पे....
मैंने जब से होश संभाला
साईं मेरा तू रखवाला
तेरी ही दरबार में बाबा सारी उम्र बिताऊं मैं
जी करता है सबसे सच्चा भक्त तेरा कहलाऊं मैं
नजारें तू अपने मंदिर के
आंखों में मेरे भर दे
साईं तेरे दर पे
साईं तेरे दर पे
ख़ुद मैंने पाया
साईं तेरे दर पे
सारे गम भुलाया
साईं तेरे दर पे.....
श्रेणी : साईं भजन
SAI TERE DAR PE | Official Video | Chetan Malhotra | Sai Bhajans | New Sai Bhajan | Shirdi Sai Baba
साईं तेरे दर पे सारे गम भुलाया लिरिक्स Sai Tere Dar Pe Saare Gam Bhoolaya Lyrics, Sai Bhajan, by Singer: Chetan Malhotra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।