राम नाम का डंका बाजे
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की....
राम सियापर विपदा आयी पवनसूत ने लंका ढायी
जली पूंछ उत और बढाये नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की...
माला फोड़ी राम न पाया व्यर्थ सिया का क्रोध जगाया
राम नाम से शांत कराये बोले रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की....
बीच राह में पूंछ लिटाये भीम गदा भी उठा न पाये
राम नाम में गर्व हराये बैठे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की....
परम भक्त जय भक्त शिरोमणि चतुर मधुर सुखदायी बानी
बलशाली बजरंगी ज्ञानी चिरंजीव हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो
सिया राम की जय जय जय हनुमान की....
श्रेणी : हनुमान भजन
राम नाम का डंका बाजे भजन | Ram Naam Ka Danka Baaje Bhajan - Lyrical | Pranaay Pradhaan | Rajesh Iyer
राम नाम का डंका बाजे लिरिक्स Ram Naam Ka Danka Baaje Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Pranaay Pradhaan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।