राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया
नैनों में कान्हाँ तेरे जादू भरी बात रे,
नैनों से करते हो प्रेम शुरुआत रे,
पहले धीरे से मुस्काएँ,
और दिल में समाएँ,
फिर धड़काएँ मेरा जिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
देखते निग़ाहों में दिल हो जाता बेक़ाबू,
कुछ नहीं राधा तेरे प्यार का है जादू,
तूने मुरली बजाई,
सुन के दौड़ी मैं आई,
तब से धडके है मेरा जिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
श्याम सलौने मैं तो तेरी दीवानी,
तुम से ही से राधा मेरी प्रेम कहानी,
तूने मटकी जो फोड़ी,
मेरी बहियां मरोड़ी,
हाँ कलियाँ में दर्द दिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
छोड़ के कान्हा मैं तो दूर ना जाऊँ,
तेरे बिन राधा मैं भी रह नहीं पाऊँ,
गगन गुनगुनाया, है कबीर को सुनाया
ये अमित ने गजब लिख दिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया,
श्रेणी : कृष्ण भजन
2020जन्माष्टमी का धमाकेदार भजन। राधा तू ही है में हु तेरा पिया | Janmastami Dj Dhamaka | Janmastami
राधा तू ही है मेरी मैं हूँ तेरा पिया लिरिक्स Radha Tu Hi Hai Meri Main Hun Tera Piya Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Gagandeep Singh Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।