पालकी आई रे आई रे मेरे सज गए रे महाकाल
पालकी आई रे, आई रे, मेरे सज गए रे महाकाल,
भगत सब नाचो रे, गाओ रे, क्या खूब सजे महाकाल,
अपनी प्रजा का हाल जानने निकले हैं महाकाल,
मेरे उज्जैन के सरकार सारे जग के पालनहार.....
1पालकी ये सजाई, है शंकर,
बड़ी खूब लुभाई, है शंकर,
म्रग छाल लगाई, है शंकर,
कलिया भी बिछाई, है शंकर,
ओर लगाई है फूलो की लड़ियाँ गोटेदार,
मेरे उज्जैन के सरकार सारे जग के पालन हार.....
सावन ये आया है शंकर,
क्या रंग है लाया है शंकर,
मुझे तूने बुलाया है शंकर,
मेरा मन हर्षाया है शंकर,
ओर उज्जैन में हो रही देखो पुष्पों की बौछार,
मेरे उज्जैन के सरकार सारे जग के पालन हार....
तेरे सामने आए है शंकर,
तुझे शीश झुकाएं है शंकर,
खूब नाचे गाऐ है शंकर,
ढोल ताशे बजाएं है शंकर,
मिलती रहे तेरे चरणों की ये सेवा बारम्बार,
मेरे उज्जैन के सरकार सरे जग के पालन हार...
श्रेणी : शिव भजन
l Palki Aai Re l पालकी आई रे, आई रे, मेरे सज गए रे महाकाल l Sawan Special 2022 Kuldeep Soni Bhajan
पालकी आई रे आई रे मेरे सज गए रे महाकाल लिरिक्स Palki Aai Re Aai Re Mere Saj Gaye Re Mahakaal Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Kuldeep Soni Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।