ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
रामेश्वराय शिव रामेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
रामेश्वराय शिव रामेश्वराय
हर हर भोले नमः शिवाय
मेरी क्या औकात भोले कृपा ये तुम्हारी है
कागजों पर कलम मेरी आज भी जो जारी है
काट के ये सर तुझे क्या ही दूंगा भोले
काले से विचारों से ये पहले से ही भारी है
जान मेरी एक प्रभु, पाप मेरे बावन
आग मेरे देखे में भोले तू ही सावन
पाप लिए भारी तेरा क्या ही मैं दीदार करूं
राम भी न बन सका, न बन सका मैं रावण
आदियोगी देखे हुए पीछे बनी तेरी छवि
दुनिया है माया, तेरी आस्था है सगी
सांस देता गीतों को मैं नाम लेके भोले का
पर चलती मेरी सांसों के तो बैठे वही कवि
रास्ता जो भूला तो तुम ही तो बताओगे
दुखों के अंधे प्रभु तुम ही हटाओ
लेना हां संभल मुझे काले इस काल में
चांद को संभला जैसे आपने जटाओं में
जटा धाराय शिव जटा धाराय
हर हर भोले नमः शिवाय
जटाधाराय शिव जटाधराय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
नाम लिए बिना तेरा मजा नहीं जीने में
तेरे ही हैं क्षण, दिन, सारे ही महीने ये
हिम की धारा पे मैं प्रभु जाऊं लेट
धरो पैर भोले तुम दास के ही सीने पे
गाता तेरे ध्यान में, ना मेरे बस की गायकी
मेरी ये आवाज तेरा जयकारा लगाएगी
तेरी ही कृपा है वरना कैसे उठती ये कलम
पापी इस जिह्वा ने जो गा दी है ये शायरी
आदियोगी देखे हुए पीछे बनी तेरी छवि
दुनिया है माया, तेरी आस्था है सगी
सांस देता गीतों को मैं नाम लेके भोले का
चलती मेरी सांसों के तो बैठे वही कवि
क्या ही समझाऊँगा मैं दुनिया इस झूटी को है
लेना हां संभाल यादी आस मेरी टूटी जो
गले से लगा लेना भोले मुझे ऐसे
गले से लगा जैसे आपने वासुकी को
गंगाधराय शिव गंगाधराय
हर हर भोले नमः शिवाय
गंगाधराय शिव गंगाधराय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हर हर भोले नमः शिवाय
रास्ता जो भूला तो तुम ही तो बताओगे
दुखों के अंधेरे प्रभु तुम ही हटाओगे
लेना हां संभाल मुझे काले इस काल में
चांद को संभला जैसे आपने जटाओं में
रास्ता जो भूला तो तुम ही तो बताओगे
दुखों के अंधे प्रभु तुम ही हटाओ
लेना हां संभल मुझे काले इस काल में
चांद को संभला जैसे आपने जटाओं में
श्रेणी : शिव भजन
Om Namah Shivay | Narci | Sheenu Jas | Hindi Rap | Prod. By Narci
ॐ नमः शिवाय शिव हिंदी लिरिक्स Om Namah Shivay Shiv Hindi Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Sheenu Jas Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।