नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को
श्याम प्यारे की है सरकार हमें डर काहे को
काहे को डर काहे को
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को...
धन दौलत और माल खज़ाना मुझको ना श्याम चाहिए
इस जीवन की एक ही इच्छा घर मेरे भी आइये
अपनों श्याम धणी है सरकार हमें डर काहे को
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को...
जो भी सेवा बनी है हमसे उसको तुम स्वीकार करो
दास तेरे दरबार खड़े हैं सर पे दया का हाथ धरो
बाबा सब पर लुटावे अपनों प्यार हमें डर काहे को
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को....
सेठों का तू सेठ कहाये लखदातार कहता है
द्वार पे जो भी रोता आये हँसता हँसता जाता है
पल में दुखियों की सुनले पुकार हमें डर काहे को
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को...
जिसको मिली है श्याम चाकरी वही तो किस्मत वाला है
पल में कष्ट मिटाये सबके यही वो खाटू वाला है
राज कहता है बारम्बार हमें डर काहे को
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Ekdashi Special | सरकार श्याम की | Sarkar Shyam Ki | by Mamta Bharti | Latest Hindi Bhajan
नीले वाले की है सरकार हमें डर काहे को लिरिक्स Neele Waale Ki Hai Sarkaar Hame Dar Kahe Ko Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Mamta Bharti Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।