नफरत की दुनिया में हो गया जीना
नफरत की दुनिया में,
हो गया जीना अब दुश्वार,
हो गया जीना अब दुश्वार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
हे अंजनी माँ के लाल आइये,
करने को उद्धार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
हनुमान जी सुनिए,
भक्तो की ये विनती,
दुःख दर्द से हमको,
दिलवाइये मुक्ति,
हम दुखियारों पे केसरी नंदन,
हम दुखियारों पे केसरी नंदन,
कर दीजे उपकार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
ये दौर है कैसा,
हनुमान जी आया,
चारों तरफ अंधकार,
धरती पे है छाया,
अब बढ़ने लगा है धरती पर,
बेहद ही अत्याचार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
हे केसरी नंदन,
कर दे कृपा हम पर,
आए है चौखट पर,
अरदास ये लेकर,
भक्तो की ये अरदास मारुती,
कर लीजे स्वीकार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
श्री राम के सेवक,
रघुवीर के प्यारे,
यदि आप चाहें तो,
छट जाए अंधियारे,
दिखलाइये बजरंगी,
कोई ऐसा तो चमत्कार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
श्री राम सीता की,
है आपको सौगंध,
कर दीजिये पृथ्वी से,
अब ख़त्म ये आतंक,
हम महाबली हनुमान करेंगे,
आपकी जय जयकार,
आपकी जय जयकार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
ईच्छा है बजरंगी,
हो विश्व में शांति,
सुख से रहे जीवन,
कष्टों से हो मुक्ति,
ये आप ही कर सकते हो,
आप की शक्ति अपार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
नफरत की दुनिया में,
नफरत की दुनिया में,
हो गया जीना अब दुश्वार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
हे अंजनी माँ के लाल आइये,
करने को उद्धार,
भक्तो की सुनिए पुकार,
भक्तो की सुनिए पुकार।।
श्रेणी : हनुमान भजन
एक दुखिया की हनुमान जी से करुण पुकार : इस दुनिया में जीना होगया दुशवार भक्तों की सिनिये पुकार 🙏🏽
नफरत की दुनिया में हो गया जीना लिरिक्स Nafarat Ki Duniya Mein Ho Gaya Jeena Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Bhuvnesh Naithani Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।